डीएनके कालोनी धरमपुरा-02 के घरो में लगे नल कनेक्शन मीटरो की गई चोरी

चोरी के मामले में आरोपी को पड़कने में बस्तर पुलिस को सफलता मिली

डीएनके कालोनी धरमपुरा-02 के घरो में लगे नल कनेक्शन मीटरो की गई चोरी

मामला थााना कोतवाली क्षेत्र का,

आरोपी को 24 घंटे के भीतर कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार 

आरोपी से 07 नग नल मीटर बरामद 

जुमला कीमती- 14,000 रूपये। 

नाम आरोपी- सुमित दत्ता पिता शुशांत दत्ता उम्र 28 साल नि0 धरमपुरा-03 जगदलपुर जिला-बस्तर (छ0ग0)

    पुलिस अधीक्षक, शलभ कुमार सिन्हा के मार्ग दर्शन में लगातार अपराधिक तत्वों पर कार्यवाही की जा रही है। जिस तारतम्य में धरमपुरा 3 में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले चोर को पकड़ने में बस्तर पुलिस को सफलता मिली है। ज्ञात हो कि प्रार्थी भुपेन्द्र कश्यप निवासी धरमपुरा-2 जगदलपुर ने थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 12.08.2024 को 10 बजे पडोसी संपत बघेल,बलराम धु्रव,तुलाराम बघेल, सीएल राणा, दिलीप कश्यप, रिना नेवारे सभी डियुटी गये थे डियुटी से वापस आकर देखा तो मेेरे घर का नल मीटर नहीं लगा था तथा मेरे पडोसियो के घरो में लगे नल मीटर कुल 07 नग कुल कीमती 14,000 रूपये नहीं था जिसे कोई अज्ञात व्यक्ति निकाल कर, चोरी कर ले गया है कि रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर, अनुसंधान में लिया गया।  


विवेचना-

           प्रकरण में पुलिस अधीक्षक, शलभ कुमार सिन्हा, अति. पुलिस अधीक्षक माहेश्वर नाग के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक दिलीप कोसले के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी कोतवाली शिवानंद सिंह के नेतृत्व में टीम गठित कर अनुसंधान में लिया गया। अनुसंधान दौरान टीम द्वारा प्रार्थी व गवाहो से पुछताछ उपरांत तकनीकी साक्ष्य एवं वारदात के तरीके आधार पर एक संदेही को पकड़ा गया। जिसे हिरासत में लेकर पुछताछ करने पर अपना नाम सुमित दत्ता नि0 धरमपुरा जगदलपुर का रहने वाला बताया। जो घटना दिनांक को धरमपुरा में डीएनके कालोनी के घरो में लगे नल कनेक्शन मीटर 07 नग मीटर को निकालकर चोरी करना स्वीकार किया। आरोपी के कब्जे से चोरी गये 07 नग मीटर कीमती 14,000 रूपये को जप्त कर किया गया है। आरोपी के खिलाफ घटना कारित करने का अपराध सबुत पाये जाने से गिरफ्तार कर, न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय रवाना किया जा रहा है।   


महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी -

निरीक्षक शिवानंद सिंह 

उपनिरी -    प्रमोद सिंह ठाकुर

सहा.उपनिरी. -    दिनेश उसेण्डी 

प्रआर.- अमृत धु्रव, कोमेश्वर बघेल 

आर. युवराज ठाकुर, उज्जवल ठाकुर,नरसिंग राजपुत।

Post a Comment

0 Comments