सुने घर से नगदी रकम और सोने के जेवरात चोरी करने वाले चोर गिरोह के फरार सरगना को बस्तर पुलिस ने किया गिरफ्तार

सुने घर से नगदी रकम और सोने के जेवरात चोरी करने वाले चोर गिरोह के फरार सरगना को बस्तर पुलिस ने किया गिरफ्तार

शातिर सरगना मंगल सिंग उर्फ मंगा अपने साथियों के पकड़े जाने पर पंजाब फरार हो गया था।

पेशे से ट्रक ड्रायवरी करने वाला पंजाब का शातिर अपराधी है। जिसके विरूद्ध पंजाब के ब्यास थाना एवं अन्य थानों में कई गंभीर मामले पंजीबद्ध हैं।

आरोपी के कब्जे से सोना चांदी सहित मोबाईल, नगद रकम कुल मशरूका किमती लगभग 1,00,000/-रूपया जप्त किया गया है

पूर्व में इसके गिरोह के तीन सदस्यों को बस्तर पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है जिनके कब्जे से लगभग 6,50,000/-रूपये का मशरूका जप्त किया जा चुका है।


नाम आरोपी:- मंगल सिंग उर्फ मंगा पिता सरदार चनन सिंग उम्र 37 वर्ष निवासी ग्राम टोंग पोस्ट रैया थाना ब्यास जिला अमृतसर पंजाब

 


विवरण:- मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि बस्तर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में दिन दहाड़े सुने पड़े मकान को निशाना बनाकर चोरी होने की रिपोर्ट लगातार मिल रही थी। करपावंड क्षेत्र और परपा क्षेत्र के कई घरों में चोरों ने सुने मकान को दिन के समय निशाना बनाकर सोना-चांदी और नगदी रकम उड़ाने का एक ही तरीका अपनाया था। मामले की गंभीरता को देखते हुये श्रीमान पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेश्वर नाग के मार्ग दर्शन एवं एस.डी.ओ.पी. केशलूर विश्व दीपक त्रिपाठी के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी परपा दिलबाग सिंह और सायबर सेल प्रभारी निरीक्षक शिवानंद सिंह के नेतृत्व में टीम गठित किया गया था। अपराधों की कायमी पश्चात टीम के द्वारा सीसीटीवी फूटेज से प्राप्त विडियो एवं आस पडोस से पूछताछ से अपराधियों की जानकारी ली गई। दौरान पता साजी संदेही आरोपीयों सोमराज सिग, जोबनप्रीत सिंग, शमशेर सिंग को पूर्व में गिरफ्तार कर उनके कब्जे से सोना-चांदी के जेवरात सहित नगदी रकम 10,000/-रूपये कुल मशरूका 6,50,000/-रूपया जप्त किया गया एवं उन्हे न्यायिक रिमाण्ड में जेल भेज दिया गया था। गिरोह का सरगना शातिर अपराधी मंगल सिंग उर्फ मंगा अपने गु्रप के पकड़े जाने पर एवं स्वयं के पकड़े जाने के डर से पंजाब फरार हो गया था। शातिर अपराधी के विरूद्ध पंजाब के थानों में कई गंभीर अपराध दर्ज हैं। बस्तर पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार उसका पीछा कर रही थी। पेशे से ट्रक ड्रायवर मंगल सिंग उर्फ मंगा वापस जगदलपुर आने की मुखबीर सुचना के आधार पर आरोपी को परपा पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किया गया। जिसके कब्जे से सोना चांदी,जेवरात,मोबाईल, नगद रकम सहित लगभग 1,00,000/-रूपये किमती का मशरूका जप्त किया गया है। आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड में भेजा जा रहा है। 


महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी -


निरीक्षक-दिलबाग सिंह,  

सउनि- सउनि0 अजीत सिंह,टिंगाली राम कश्यप    

प्रआर.- जोगीलाल  बुडेक 

आर0  -रविन्द्र ठाकुर

Post a Comment

0 Comments