अवैध रूप से गांजा तस्करी करते रेलवे स्टेशन में पकडी गयी चार महिला

गांजा तस्करी करने वाली चार महिलाओ पर बस्तर पुलिस की बड़ी कार्यवाही      


अवैध रूप से गांजा तस्करी करते रेलवे स्टेशन में पकडी गयी चार महिला 

  सभी चार आरोपिया रायगढ़ जिला की रहने वाले हैं 

चारो आरोपिया के संयुक्त कब्जा से कुल  15.400किलोग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया 

जप्तशुदा गांजा की अनुमानित कीमत 1,54,000/-रु. 


नाम आरोपिया :- 1. रेवती यादव पति अमृत लाल यादव उम्र 32 वर्ष निवासी चकरधर नगर पत्थलगांव जिला जशपुर 

2. जयकुमारी चौहान पति भानुशाली उम्र 25 वर्ष निवासी बगूड़ेगा लैलूंगा जिला रायगढ़ 

3. निराशो बाई चौहान पति लक्ष्मी चौहान उम्र 32 वर्ष निवासी रैनुमा धर्मजयगढ़ जिला रायगढ़ 

4. सीमा चौहान पिता अमरविलाश चौहान उम्र 18 वर्ष निवासी रैनुमा धर्मजयगढ़  जिला रायगढ़ 

      पुलिस अधीक्षक, शलभ कुमार सिन्हा के नेतृत्व मेें बस्तर पुलिस के द्वारा अपराधिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। इसी तारतम्य में अवैध मादक पदार्थ गांजा तस्कर पर, कार्यवाही करने में बस्तर पुलिस को सफलता मिली है। 


ज्ञात हो कि थाना बोधघाट जगदलपुर को सूचना प्राप्त हुआ था कि चार महिला रेलवे स्टेशन जगदलपुर में है जिनके कब्जे में दो बैग है, पहला बैग चेकदार तथा दूसरा बैग गुलाबी हैं अपने बैग में नशा के रूप में उपयोग होने वाले मादक पदार्थ गांजा रखे है, उनके पास दो छोटे बच्चे भी है, कि सूचना पर पुलिस अधीक्षक, शलभ कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन में अति. पुलिस अधीक्षक माहेश्वर नाग के निर्देशन एवं नगर पुलिस अधीक्षक उदित पुष्कर के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी बोधघाट लीलाधर राठौर के नेतृत्व में तत्काल टीम गठित कर, कार्यवाही हेतु टीम रवाना किया गया था। उक्त टीम के द्वारा रेलवे स्टेशन जगदलपुर  में पहुंचकर घेराबंदी कर, संदेह के आधार पर संदेही चार महिलाओ को  पकड़कर, पूछताछ करने पर अपना अपना नाम 1. रेवती यादव पति अमृत लाल यादव निवासी चक्रधर नगर पथलगाव जिला जशपुर, 2. जयकुमारी चौहान पति भानुशाली चौहान निवासी बगड़ेगा लैलूंगा जिला रायगढ़, 3. निराशो बाई चौहान पति लक्ष्मी चौहान निवासी रैनुमा धर्मजयगढ़ जिला रायगढ़, 4. सीमा चौहान पिता अमरविलास चौहान निवासी रैनुमा धर्मजयगढ़ जिला रायगढ़ का होना बताए जिनके संयुक्त कब्जे में रखे एक चेकदार हैंड बैग में रखे मादक पदार्थ गांजा 07.500kg तथा एक गुलाबी रंग के हैंड बैग में रखे मादक पदार्थ गांजा 07.900 kg किमती लगभग 1,54,000/- रु. मिला। जिस संबंध में पूछताछ करने पर गांजा रखने का वैधानिक प्रत्युत्तर नही दिया गया। उक्त गांजा को उड़ीसा से बिक्री करने के लिए परिवहन करना बताने से श्रीमान पुलिस अधीक्षक के द्वारा त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देशित करने से थाना प्रभारी बोधघाट के नेतृत्व में उक्त आरोपियाओं को 20(B )NDPS एक्ट के तहत विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया 



महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी- 

निरीक्षक - लीलाधर राठौर

उ. नि. - अरुण मरकाम 

सउनि. - सुजाता डोरा 

आरक्षक - भैरव सिन्हा, प्रकाश नायक, मोनिका नरेटी, सविता खेस, आशा भद्रे।

Post a Comment

0 Comments