चोरी के मामले में आरोपियो को पकड़ने में बस्तर पुलिस को मिली सफलता
शुभम आटो पाटर्स दुकान से की गई सामानो की चोरी
मामला सिटी कोतवाली क्षेत्र का
आरोपियो को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल
आरोपियो से आटो पाटर्स का सामान 48750 रूपये एवं नगदी रकम 3000 रूपये बरामद
नाम आरोपी- 1. सुशील कष्यप पिता पवन कष्यप नि0 लालबाग आमागुडा, जगदलपुर,जिला बस्तर (छ0ग0)
2. बलराम मौर्य उर्फ बल्लू पिता जानकी मौर्य नि0 लालबाग जगदलपुर,जिला बस्तर (छ0ग0)
3. सुभाष बधेल पिता परदेषी बघेल नि0 चंदनपुर थाना लोहण्डीगुडा जगदलपुर,जिला बस्तर (छ0ग0)
4. प्रेम कुमार डे पिता सुनील डे नि0 ग्राम बांदे पुलिस थाना के पीछे कांकेर हाल-उसरीबेडा लोहण्डीगुडा
जिला बस्तर (छ0ग0)
5. बालसिंह ठाकुर पिता सदानंद ठाकुर नि0 उसरीबेडा ब्लाक आफिस के पीछे थाना लोहण्डीगुडा
जिला बस्तर (छ0ग0)
विवरण-
पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा के नेतृत्व में बस्तर पुलिस द्वारा आपराधिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। जिस तारतम्य में आटो पाटर्स दुकान से चोरी करने वाले चोरों को पकड़ने में बस्तर पुलिस को सफलता मिली है। ज्ञात हो कि प्रार्थी शुभम नायडू निवासी बालाली वार्ड जगदलपुर ने थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि बालाली वार्ड एसबीआई रोड स्थित मेरे आटो पाटर्स का दुकान से दिनांक 25.08.2024 को मेरे दुकान में काम करने वाले सुशील, बलराम मौर्य दोनो ने बताया कि दुकान का सामान आईल पंप 02 नग,प्राईमर गेयर 07 नग,बेरिंग 81 नग, चैन स्पाकिट 10 नग, पलक 35 नग, पलग 55 नग, कलच प्लेट 84 नग, राकर 11 नग, पिस्टन ब्लाक 02 नग, सीडीईआई 04 नग, टाईमिंग चेज 03 नग, रोलर छोटा 05 नग, रोलर बडा 06 नग, टाईमिंग पेड 01 नग, टाईमिंग किट एक्स प्रो 02 नग, कैम्प साफट 01 नग, मीटर सेेंसर 01 नग, आरआर, युनिट 01 नग, 26 टी गेयर 01 नग, टाईमिग किट एचएच 3 पिस, टेन्षनर स्प्रीग 35 पिस, टाईमिंग किट 02 नग कीमती 50,000 रूप्ये के सामान को कोई चोर चोरी कर ले गया है कि बताया कि प्रार्थी के रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में अपराध पंजीबद्ध कर,अनुसंधान में लिया गया।
विवेचनाः-
प्रकरण में पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा, अति. पुलिस अधीक्षक माहेश्वर नाग के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक उदित पुष्कर के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी कोतवाली शिवानंद सिंह के नेतृत्व में टीम गठित कर, अनुसंधान में लिया गया। अनुसंधान दौरान घटनास्थल के आसपास पुछताछ एवं माल मशरूका का गहनता से पतासाजी किया जा रहा था। जिस दौरान साक्ष्य संकलन के आधार पर दो संदेहियो को टीम द्वारा पकड़कर पुछताछ करने पर अपना अपना नाम सुशील कश्यप नि0 लालबाग आमागुडा एवं बलराम मौर्य नि0 जगदलपुर के रहने वाले बताये। जो जगदलपुर के शुभम आटो पाटर्स दुकान में अपने साथी बलराम मौर्य, कार्तिक कश्यप एवं हेमंत नेताम के साथ काम करना और इससे पहले भी दुकान से बलराम के साथ मिलकर कई बार चोरी किये है। दिनांक 25.08.2024 को भी दोनो मिलकर शुभम आटो पाटर्स दुकान से आईल पंप 02 नग,प्राईमर गेयर 07 नग,बेरिंग 81 नग, चैन स्पाकिट 10 नग, पलक 35 नग, पलग 55 नग, कलच प्लेट 84 नग, राकर 11 नग, पिस्टन ब्लाक 02 नग, सीडीईआई 04 नग, टाईमिंग चेज 03 नग, रोलर छोटा 05 नग, रोलर बडा 06 नग, टाईमिंग पेड 01 नग, टाईमिंग किट एक्स प्रो 02 नग, कैम्प साफट 01 नग, मीटर सेेंसर 01 नग, आरआर, युनिट 01 नग, 26 टी गेयर 01 नग, टाईमिग किट एचएच 3 पिस, टेन्षनर स्प्रीग 35 पिस, टाईमिंग किट 02 नग चोरी किये और चोरी के सामानो को त्रिलोचन कश्यप,सुभाष बघेल, और प्रेम कुमार डे, बालसिंग ठाकुर के पास 30,000 रूपये में बिक्री किये और दोनो 15000-15000 रूपये बांट लेना बताने पर मामले के अन्य सुभाष बघेल, और प्रेम कुमार डे, बालसिंग ठाकुर को पता तलाश कर, हिरासत में लेकर पुछताछ करने पर सभी ने सुशील कश्यप और बलराम मौर्य से आटो पाटर्स के चोरी के सामान को खरीदना बताये। आरोपियो के द्वारा अपराध स्वीकार करने पर आरोपियो से चोरी के सामान कीमती-48750 रूप्ये एवं नगदी रकम 3,000 रूपये को बरामद बरामद कर जप्त किया गया। आरोपी को विधिवत् गिरफ्तार कर, न्यायालय रिमांड पर भेजा गया। मामले के अन्य फरार आरोपी का पता तलाष जारी है, शीघ्र गिरफ्तारी की जावेगी।
महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी:-
निरीक्षक - शिवानंद सिंह
उपनिरीण्- लोकेश्वर प्रसाद नाग
सहा.उपनिरी. - परिमल दास
प्रआर0 - अनंत बघेल
आरक्षक - युवराज सिंह ठाकुर, रवि सरदार एवं विपिन मिंज।
0 Comments