जगदलपुर जिले में लगातार जारी अवैध शराब पर कार्यवाही
फिर धरे गये शराब तस्कर ओड़िसा का शराब पकड़ा जगदलपुर पुलिस ने
अवैध शराब तस्करी पर पुलिस की कार्यवाही
कोड़ेनार पुलिस ने ग्राम बास्तानार बाजार पारा से 17 कार्टून किंगफिसर बीयर, 39 नग किंगफिसर केन बीयर, रॉयल स्टेज सुपररियर व्हीस्की पौवा 22 नग, 06 नग गोवा व्हीस्की पौवा कुल मात्रा 162990 एम०एल० कुल जुमला अनुमानित किमत 44040 /- रूपये
गिरफ्तार आरोपी बुधुराम गावड़े पिता पण्डरू गावड़े उम्र 28 साल जाति माड़िया साकिन बास्तानार नाकापारा थाना कोड़ेनार जिला बस्तर छ.ग.।
पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा के निर्देश में बस्तर पुलिस के द्वारा अपराधिक तत्व के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है इसी तारतम्य में अवैध शराब तस्करी पर बस्तर पुलिस को कार्यवाही करने में सफलता मिली
ज्ञात हो कि सूचना प्राप्त हुआ था कि बास्तानार का एक व्यक्ति अवैध अंग्रेजी ओड़िसा शराब को डम्प कर रखा है। कि सूचना पर पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा, अति. पुलिस अधीक्षक महेश्वर नाग के मार्गदर्शन एंव एस०डी०ओ०पी० केशलूर विश्वदीपक त्रिपाठी के प्रवेक्षण में थाना प्रभारी थाना कोड़ेनार के नेतृत्व में टीम गठित कर कार्यवाही हेतु रवाना किया गया था। उक्त टीम के द्वारा बास्तानार बाजार पारा में घेराबंदी कर रेट कार्यवाही किया गया आरोपी बुधुराम गावड़े पिता पण्डरू गावड़े उम्र 28 साल जाति माड़िया साकिन बास्तानार नाकापारा थाना कोड़ेनार जिला बस्तर छ.ग. का रहने वाला बताया। जिसके कब्जे से 17 कार्टून किंगफिसर बीयर, 39 नग किंगफिसर केन बीयर, रॉयल स्टेज सुपररियर व्हीस्की पौवा 22 नग, 06 नग गोवा व्हीस्की पौवा कुल मात्रा 162990 एम०एल० कुल जुमला अनुमानित किमत 44040 /- रूपये को जप्त किया गया आरोपी के विरूद्ध थाना कोड़ेनार में धारा 34 (2) छ0ग० आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्व कर कार्यवाही किया गया, विवेचना जारी है।
महत्त्वपुर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी- प्र०आर० कमांक 1260 नारायण नरेन्द्र कुमार, प्र०आ० 476 रतिराम मिंज, आर0 674 डोमेन्द्र ठाकुर, आर0 3080 सोनारू यादव, महिला आर0 790 हस्तिना मौर्य
0 Comments