गांजा सप्लाईचेन का काम करने वाला उत्तरप्रदेश निवासी 01 आरोपी गिरफ्तार

गांजा सप्लाईचेन का काम करने वाला उत्तरप्रदेश निवासी 01 आरोपी गिरफ्तार

 आरोपी उड़ीसा से गांजा लेकर उत्तरप्रदेश राज्य में खपाने का करता था काम

 पुर्व में कई बार गांजा खरीद कर उत्तरप्रदेश राज्य किया गया है सप्लाई


थाना नगरनार क्षेत्र अंतर्गत की गई कार्यवाही ।

 गिरफ्तार आरोपी का नाम -


अरविंद यादव पिता शेषनाथ यादव जाति अहिर उम्र 32 साल साकिन बलारपुर सकलडीहा जिला चंदौली उत्तरप्रवेश


जप्त सामान -एक नग कीपैड मोबाईल मोबाईल फोन

      घटना दिनांक 27.05.2024 को आरोपीगण 01. सदन किल्लो पिता रामो किल्लो निवासी रूपाबेडा थाना व्यापारीगुडा जिला कोरापूट उड़ीसा 02. बाबली टाकरी पिता मंगलसाय टाकरी निवासी ग्राम हल्दीमाजी गुड़ा थाना व्यापारीगुड़ा उड़ीसा 03. भक्तो राम किल्लो पिता दुक्खु किल्लो निवासी रूपाबेडा थाना व्यापारीगुड़ा जिला कोरापूट उडीसा के द्वारा स्कुटी में अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा का परिवहन करते पाये जाने से आरोपीयों से 25.450 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमती 2,55,000/ रूपया को जप्त कर आरोपियो का कृत्य अपराध धारा 20 (ख) ii (ग) एनडीपीएस एक्ट का पाये जाने से अपराध सदर कायम कर विवेचना में लिया गया एवं आरोपियो को गिरफ्तार कर रिमांड पर जेल भेजा गया था। पुछताछ में गिरफ्तार आरोपीयो के द्वारा जप्त गांजा को अरविंद यादव के द्वारा गांजा को उत्तरप्रदेश ले जाने आर्डर देना बताया था जिसकी लगातार पतासाजी की जा रहा था।


     फरार आरोपी अरविंद यादव की पतासाजी हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय शलभ कुमार सिन्हा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय माहेश्वर नाग के दिशा निर्देशन नगर पुलिस अधीक्षक महोदय उदित पुष्कर एवं आकाश श्रीमाल के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी निरीक्षक टामेश्वर चौहान के नेतृत्व में थाना स्तर पर टीम गठित किया गया कि आरोपी के मोबाईल नंबर का लोकेशन जगदलपुर में पाये जाने से आरोपी अरविंद यादव पिता शेषनाथ यादव जाति अहिर उम्र 32 साल साकिन बलारपुर सकलडीहा जिला चंदौली उत्तरप्रदेश को जगदलपुर से पकड़कर पुछताछ किया गया जो बताया कि जगदलपुर शहर में रहकर उड़ीसा से गांजा का आर्डर देकर जगदलपुर मंगाता था और गांजा को जगदलपुर से उत्तरप्रदेश बनारस में ले जाकर बेचता था। आरोपी द्वारा अपराध स्वीकार करने एवं पर्याप्त साक्ष्य सबुत पाये जाने से विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया है।

 महत्वपुर्ण भुमिका अदा करने वाले अधिकारी का नाम निरीक्षक टामेश्वर चौहान, उ०नि० सतीस यदुराज, डीएसएफ आरक्षक विरेन्द्र ठाकुर, सैनिक जगन्नाथ नाग का विशेष योगदान रहा है।

Post a Comment

0 Comments