चोरी के प्रकरण में आरोपी को गिरफ्तार करने में बस्तर पुलिस को मिली सफलता

चोरी के प्रकरण में आरोपी को गिरफ्तार करने में बस्तर पुलिस को मिली सफलता


प्रत्यक्ष दर्शी की मदद से आरोपी की हुई पहचान 

आरोपी के कब्जे से चोरी के सामान 02 नग ट्रक चक्का डिस्क सहित किमती 40,000 रु. 


नाम आरोपी - नीलेश उर्फ़ पप्पू साहू पिता स्व. प्रेम सिंह साहू उम्र 37 वर्ष निवासी नया पारा अडावाल 


      पुलिस अधीक्षक, शलभ कुमार सिन्हा के नेतृत्व मेें बस्तर पुलिस के द्वारा अपराधिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। इसी तारतम्य में चोरी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार करने में बस्तर पुलिस को सफलता मिली है। 


ज्ञात हो कि थाना बोधघाट में  प्रार्थी संतोष कुमार गौतम ने थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 22.10.24 के रात्री में प्रार्थी का 12 चक्का ट्रक क्रमांक C G 08 एल 1564 को अडावाल RTO कार्यालय के पास खड़ा था, जिसमें लगे चक्का को अज्ञात चोर के द्वारा चोरी कर ले गया है, प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध क़ायम कर पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक माहेश्वर नाग के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक आकाश श्रीमाल के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी बोधघाट लीलाधर राठौर के नेतृत्व में टीम गठित कर आरोपी की पता साजी की गयी, पता साजी दौरान प्रत्यक्षदर्शी के कथन के आधार पर संदेही निलेश उर्फ़ पप्पू साहू को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया जिसके द्वारा चोरी करना स्वीकार किया तथा चोरी किये हुए दो ट्रक चक्का को पेश करने से जप्ती कर उपरोक्त आरोपी आरोपी नीलेश उर्फ़ पप्पू साहू पिता स्व. प्रेम सिंह निवासी नयापारा अडावाल को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय पेश किया गया है। प्रकरण में अन्य आरोपियों की पता साजी की जा रही है 

महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी- 

निरीक्षक - लीलाधर राठौर

उनि. -  अरुण मरकाम 

प्र.आर. - सुनील मनहर, नितेश मेश्राम, चोवा दास गेंदले 

आरक्षक - होरी लाल आर्मो, त्रिनाथ कश्यप, राकेश मंडावी

Post a Comment

0 Comments