देशभर में कार शो-रूम में चोरी करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश।
पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा के निर्देशन में बस्तर पुलिस को मिली बड़ी सफलता।
जगदलपुर, रायगढ़ सहित अन्य राज्यों में चोरी की घटना को दिया गया अंजाम।
गिरोह के 02 शातिर अपराधियों को पूर्व में बस्तर पुलिस द्वारा किया गया था गिरफ्तारा
गिरोह के अन्य 03 शातिर अपराधी मध्यप्रदेश खरगोन एवं इन्दौर से हुए गिरफ्तार ।
शातिर अपराधियों के द्वारा एक ही रात में तीन शोरूम से नगद राशि सहित लॉकर चोरी कर
हो गये थे फरार।
अंतर्राज्यीय समन्वय से आरोपियों को गिरफ्तार करने में मिली सफलता।
आरोपियों से करीबन 95,000 रू. कैश, मोटर सायकल सुजुकी जिक्सर क्रमांक MP 12 MZ
5423, एक iphone mobile तथा एक स्वीफ्ट कार क्रमांक MP 04 CJ 0833 को किया गया
बरामद।
पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा के नेतृत्व में बस्तर पुलिस द्वारा आपराधिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। इसी तारतम्य में थाना परपा क्षेत्रांतर्गत एक ही रात में तीन शो-रूम में चोरी करने वाले गिरोह के अन्य सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। विदित हो कि चोरी की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक माहेश्वर नाग के निर्देशन एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी केशलुर दिलीप कुमार कोशले, नगर पुलिस अधीक्षक आकाश श्रीमाल एवं उप पुलिस अधीक्षक सायबर गीतिका साहू के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी परपा निरीक्षक दिलबाग सिंह, सायबर प्रभारी गौरव तिवारी के नेतृत्व में टीम गठित कर आरोपियों की पतासाजी हेतु कार्यवाही प्रारंभ की गई थी। दौरान विवेचना के आरोपियों की जानकारी खरगौन मध्यप्रदेश का होना पता चलने पर दिनांक 25.09.2024 को निरीक्षक सुरेश जांगड़े, डोमेन्द्र कुमार सिन्हा एवं उप निरीक्षक प्रमोद ठाकुर के नेतृत्व में अलग-अलग टीम बनाकर मध्यप्रदेश के जिला खरगोन एवं खंडवा के लिए टीम रवाना किया गया था। धरपकड़ की कार्यवाही के दौरान 02 आरोपियो 1.रोहित राठौर पिता बादाम सिंह जाति बेलदार उम्र 28 वर्ष निवासी टेमरना थाना गोगांेवा जिला खरगोन म.प्र. 2.गोलू उर्फ अजय चौहान पिता हुकुम सिंह उम्र 24 वर्ष निवासी सिरलय तहसील बढ़वा जिला खरगोन म.प्र. को गिरफ्तार किया गया था। आरोपियों से पूछताछ करने पर उन्होने जिला रायगढ में दिनांक 13-14.09.2024 एवं बस्तर में दिनांक 23-24.09.2024 के दरम्यानी रात शो-रूम में चोरी करना स्वीकार किया। उक्त चोरी की घटना में शामिल अन्य पांच आरोपियों की पता साजी लगातार बस्तर पुलिस द्वारा की जा रही थी। दौरान विवेचना के तकनीकी साक्ष्य के आधार पर इन आरोपियों का लोकेशन इन्दौर एवं खरगौन में मिलने पर पुन: निरीक्षक सुरेश कुमार जांगडे एवं उप निरीक्षक प्रमोद ठाकुर के नेतृत्व में टीम रवाना किया गया। टीम द्वारा दबिश देकर इन्दौर एवं खरगौन क्षेत्रान्तर्गत क्रमश: राउ थाना एवं तेजाजी थाना क्षेत्र से आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। उपरोक्त आरोपियों को ट्रांजिट रिमाण्ड में लाकर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है एवं अन्य आरोपियों की पता साजी के साथ साथ विधि सम्मत कार्यवाही की जा रही है।
तरीकाए वारदात-
गुगल से शो रूम सर्च करके शहर से दुर स्थित शो रूम की रेकी कर चोरी को अंजाम देना।
गिरफ्तार आरोपी –
1- राकेश चौहान पिता अनार सिंह चौहान उर्फ अनवा जाति खारोल उम्र 21 वर्ष निवासी मोरूद मरीमाता पारा थाना तेजाजी नगर जिला इन्दौर मध्यप्रदेश
2- राजेश मोहिते पिता रोहिदास मोहिते जाति खारोल उम्र 33 वर्ष निवासी काटकुट फाटा थाना बडवाह जिला खरगौन मध्यप्रदेश
3- दिपक मोहिते पिता रोहिदास जाति खारौल उम्र 28 वर्ष निवासी काटकुट फाटा थाना बडवाह जिला खरगौन मध्यप्रदेश
जप्त सामग्री:-
95,000 रू. कैश, मोटर सायकल सुजुकी जिक्सर क्रमांक MP 12 MZ 5423, एक iphone
mobile तथा एक स्वीफ्ट कार क्रमांक MP 04 CJ 0833
महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले अधि/कर्मचारी-
उपनिरीक्षक- प्रेमप्रसाद पानीग्रही,
प्र.आर.- जोगीलाल बुडेक
आर.:- गौतम सिन्हा, भूपेन्द्र नेताम
0 Comments