धारदार हथियार लहराकर अपने माँ- बहन को अश्लील गाली गुप्तार कर मारपीट करने वाले युवक पर बस्तर पुलिस ने की कार्यवाही
बोधघाट थाना क्षेत्र के ग्राम करकापाल का हैं मामला
आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायलय में किया गया पेश
नाम आरोपी - सोहन साहू उर्फ़ सोनू पिता स्व. हेमकांत साहू उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम करकापाल कोतवार पारा
पुलिस अधीक्षक, शलभ कुमार सिन्हा के नेतृत्व मेें बस्तर पुलिस के द्वारा अपराधिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। इसी तारतम्य में धारदार हथियार लहराकर अपने माँ - बहन को गाली गलौज कर मारपीट करने वाले आरोपी को गिरफ्तार करने में बस्तर पुलिस को सफलता मिली है।
ज्ञात हो कि थाना बोधघाट में प्रार्थीया श्रीमती मंजुलता लाजर ने थाना बोधघाट में रिपोर्ट दर्ज कराई कि इसका बेटा सोहन साहू नशे की हालत में दिनांक 05.11.24 के रात्री में घर आकर घरेलु बात को लेकर अपनी माँ एवं बहन को गाली गलोच कर बाड़ी में छुपाकर रखे धार दार हथियार को लहराकर प्रार्थीया एवं उसकी बेटी को माँ बहन की अश्लील गाली गुप्तार कर मारपीट किया हैं,रिपोर्ट पर तत्काल पुलिस अधीक्षक, शलभ कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन में अति. पुलिस अधीक्षक माहेश्वर नाग के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक आकाश श्रीमाल के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी बोधघाट लीलाधर राठौर के नेतृत्व में तत्काल कार्यवाही हेतु टीम तैयार किया गया था। उक्त टीम के द्वारा आरोपी सोहन साहू उर्फ़ सोनू पिता स्व. हेमकांत साहू उम्र 23 वर्ष निवासी करकापाल को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय पेश किया गया है।
महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी-
निरीक्षक - लीलाधर राठौर
उनि. - अरुण मरकाम
स उ नि - दिनेश उसेंडी
प्र.आर. - रोहित मंडावी,नितेश मेश्राम
आरक्षक - होरी लाल आर्मो, त्रिनाथ कश्यप
0 Comments