बस्तर जिला कांग्रेस कमेटी ने ओबीसी समाज के नगर बंद को दिया पूर्ण समर्थन..
आरक्षण कटौती कर ओबीसी/पिछड़ा वर्ग के लोगों साथ भाजपा सरकार कर रही कुत्सित खिलवाड़: सुशील मौर्य
ओबीसी/पिछड़ा वर्ग की मांगे पूर्णतः जायज, तत्काल बहाली करें राज्य सरकार
जगदलपुर
ओबीसी समाज बस्तर संभाग द्वारा नगरीय निकाय, त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में आरक्षण कटौती कर ओबीसी पिछड़ा वर्ग के आरक्षण में कटौती कर समाज लोगों के साथ कुत्सित खिलवाड़ के विरोध में प्रदेश की भाजपा सरकार के खिलाफ बस्तर जगदलपुर बंद का आह्वान किया गया है..जिसका बस्तर जिला कांग्रेस कमेटी पूर्णतः समर्थन करती है उक्त बातें बस्तर जिला कांग्रेस कमेटी के शहर अध्यक्ष सुशील मौर्य ने जारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से कही है...
मौर्य ने कहा प्रदेश की भाजपा सरकार के खिलाफ ओबीसी/ पिछड़ा वर्ग समाज के लोगों द्वारा अपनी मांगों को लेकर नगर बंद का कांग्रेस पार्टी समर्थन करती है। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री माननीय स्व.डॉ.मनमोहन सिंह जी के निधन पश्चात दिए गए निर्देशों के परिपालन कर अपना नैतिक समर्थन देती है, कांग्रेस पार्टी ओबीसी/पिछड़ा वर्ग समाज के लोगों साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है..मौर्य ने बताया पूर्ववर्ती सरकारों में ओबीसी समाज का आरक्षण 50 प्रतिशत था,लेकिन प्रदेश की भाजपा सरकार में हाल ही में जारी अधिसूचना के तहत यह आरक्षण नगण्य कर दिया गया जो कि सरासर ओबीसी/पिछड़ा वर्ग पर कुठाराघात है ओबीसी/पिछड़ा वर्ग को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव और नगरीय निकाय चुनाव में 50 प्रतिशत आरक्षण देने की बात इस सरकार ने कही थी। लेकिन वर्तमान समय में नगरीय निकाय के वार्डो का आरक्षण किया गया है। जिसमें सबसे ज्यादा मतदाताओ का प्रतिशत भी ओबीसी/पिछड़ा वर्ग समाज से ही है किंतु आरक्षण को बढ़ाने के बजाय कटौती कर समाज के लोगों के साथ बेहद घिनौना धोखा व खिलवाड़ यह सरकार द्वारा किया गया है,जो कि बिल्कुल भी उचित नहीं है..आरक्षण कटौती के विरोध में ओबीसी/पिछड़ा वर्ग समाज के आरक्षण को सुनिश्चित करने की मांग त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में पिछड़ा वर्ग के लिए 50 प्रतिशत आरक्षण व्यवस्था लागू करने की मांग को लेकर ओबीसी/पिछड़ा वर्ग द्वारा सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया महाबंद कराने का निर्णय उचित व सही है, प्रदेश कि सांय सरकार को समाज की मांगो को तत्काल संज्ञान लेते हुए पूर्णतः बहाल किया जाना चाहिए...!
0 Comments