नाबालिक के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को गिरफ्तार करने में बस्तर पुलिस को सफलता मिली
पीड़िता को जबरदस्ती, भगा ले जाकर किया जा रहा था लगातार शारीरिक शोषण
मामला थाना सिटी कोतवाली जगदलपुर क्षेत्र का
आरोपी कोतवाली पुलिस के गिरफ्त में
नाम आरोपी-किशोर मानिकपुरी पिता कन्हैया लाल मानिकपुरी उम्र 20 साल निवासी कुम्हारपारा जिला बस्तर (छ0ग0)
विवरण-
पुलिस अधीक्षक, शलभ कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन में महिला संबंधी अपराधों में बस्तर पुलिस के द्वारा गंभीरता पूर्वक विशेष रूची लेकर संवेदनशीलता पूर्वक कार्य कर रही है। जिस तारतम्य में नाबलिक के बालिका को बहला फुसला कर, भगा ले जाकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पकड़ने में बस्तर पुलिस को सफलता मिली है। ज्ञात हो कि 27.10.2024 को प्रार्थीया ने रिपोर्ट दर्ज कराई, कि इनकी नाबालिक पुत्री जो घर से कहीं चली गई है जिसे कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला फुसलाकर अपहरण कर ले जाने कि रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया।
अनुसंधान-
प्रकरण में पुलिस अधीक्षक, शलभ कुमार सिन्हा, के मार्गदर्शन एवं अति0 पुलिस अधीक्षक माहेश्वर नाग, नगर पुलिस अधीक्षक उदित पुष्कर के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी कोतवाली शिवानंद सिंह के नेतृत्व में टीम गठित कर, बालिका एवं अज्ञात आरोपी पतासाजी हेतु टीम रवाना किया गया। गठित टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये दौरान पतासाजी के अपृहत बालिका का पतासाजी कर, दस्तयाब किया गया। बालिका से पुछताछ करने पर बताई कि इनके परिचय वर्ष 2021 में किशोर मानिकपुरी के साथ जान पहचान हुआ था। किशोर मानिकपुरी पीडिता को पसंद करता था। दिनांक 26.10.2024 को पीडिता को शादी का प्रलोभन देकर देवडा एवं अलग अलग जगह ले जाकर जबरन पीडिता के साथ लगातार शारीरिक संबंध बनाया है बताई। जिस पर मामले में आरोपी किषोर मानिकपुरी का कृत्य अपराध धारा 87,64,64(2)(एम) बीएनएस, 06 पाक्सो एक्ट का अपराध घटित करना पाये जाने एवं अपराध करना स्वीकार करने पर आरोपी को गिरफ्तार कर, न्यायिक रिमांड पर न्यायालय भेजा जा रहा है।
महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी:-
निरीक्षक -शिवानंद सिंह
सहा.उपनिरी.-इंदु शर्मा
प्रआर.-उमा भगत
आरक्षक- युवराज सिंह ठाकुर, रमेश पोर्ते एवं विनोद खेस ।
0 Comments