धारदार हथियार लहरा कर गुंडा गर्दी करने वाले एक आरोपी को बस्तर पुलिस ने किया गिरफ्तार
मामला बोधघाट थाना क्षेत्र के लामनी पार्क हनुमान का है
एक आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायलय में किया गया पेश
नाम आरोपी :-. 1. सुखबीर यादव पिता प्रकाश यादव उम्र 38 वर्ष निवासी सरदार वल्लभ भाई पटेल वार्ड, जगदलपुर
पुलिस अधीक्षक, शलभ कुमार सिन्हा के नेतृत्व मेें बस्तर पुलिस के द्वारा अपराधिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। इसी तारतम्य में लामनी पार्क, हनुमान मंदिर के पास धारदार हथियार लहराकर डरा धमका कर गुंडा गर्दी करने वाले युवक को गिरफ्तार करने में बस्तर पुलिस को सफलता मिली है।
ज्ञात हो कि थाना बोधघाट में प्रार्थी प्रकाश यादव पिता अनुदी निवासी लामनी जगदलपुर के द्वारा दिनांक 25/02/25 को थाना उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि दोपहर करीबन 14:00 बजे इसका बेटा आरोपी सुखबीर यादव शराब पीकर आया और प्रार्थी को हनुमान मंदिर के पास जाकर अपनी दूसरी पत्नी लाने के संबंध में पिता द्वारा मना करने पर गाली गलौज देते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए मारपीट किया तथा मंदिर में रखे धार हथियार बड़े टांगिया को दिखा कर लहराते हुए चिल्लाते हुए कहने लगा बाहर निकल तुझे जान से मार दूंगा की धमकी देने लगा प्रार्थी की रिपोर्ट पर तत्काल पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन में अति. पुलिस अधीक्षक माहेश्वर नाग के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक आकाश श्रीमाल के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी बोधघाट लीलाधर राठौर के नेतृत्व में तत्काल कार्यवाही हेतु टीम तैयार किया गया, उक्त टीम के द्वारा आरोपी सुखबीर यादव पिता प्रकाश यादव उम्र 38 वर्ष निवासी सरदार वल्लभ भाई पटेल वार्ड, जगदलपुर को गिरफ्तार कर आरोपी के विरुद्ध 296, 115.2, 351.2 BNS तथा 25,27 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर उक्त आरोपी को आज दिनांक 26/02/25 को न्यायिक रिमांड पर न्यायालय पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया ।
महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी-
निरीक्षक - लीलाधर राठौर
उ निरी - अरुण मरकाम
स.उ. नि. - दिनेश उसेंडी,
प्र.आर. - रोहित मंडावी
आरक्षक - प्रकाश, राजेश कश्यप
0 Comments